Jhoome Jo Pathaan: जिस गाने पर झूमा पठान, उसका मेकिंग वीडियो वायरल, शूटिंग के बाद भीड़ के साथ नाचे थे शाहरुख-दीपिका
Jhoome Jo Pathaan: जिस गाने पर झूमा पठान, उसका मेकिंग वीडियो वायरल, शूटिंग के बाद भीड़ के साथ नाचे थे शाहरुख-दीपिका
Jhoome Jo Pathaan Making Video: 'झूमे जो पठान' का मेकिंग वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को एक साथ शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है.
Jhoome Jo Pathaan Making Video: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ही है. ये फिल्म ही नहीं बल्कि इसका गाना झूमे जो पठान का खुमार भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने को दीपिका और शाहरुख पर फिल्माया गया है. रिलीज के बाद देखते ही देखने ही ये गाना इतना पॉपुलर हो गया कि सेलेब्स से लेकर कॉमन मैन तक इसके दीवाने हो गए और फिर इस पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे. अब इस गाने का मेकिंग वीडियो सामने आया है.
'झूमे जो पठान' का मेकिंग वीडियो आया सामने
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इस गाने के लिए रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं. कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस दोनों स्टार्स को स्टेप्स बता रहे हैं. शाहरुख और दीपिका गाने की शूटिंग कर रहे हैं और सेट के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद है.
Comments
Post a Comment