Karnataka: कर्नाटक में रामनगरम जिले में सबसे अधिक वोटिंग, बीबीएमपी साउथ में महज 48 फीसदी ने किया मतदान

 

Karnataka: कर्नाटक में रामनगरम जिले में सबसे अधिक वोटिंग, बीबीएमपी साउथ में महज 48 फीसदी ने किया मतदान


कर्नाटक में सभी 224 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक 65.69 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रामनगरम जिले में सबसे ज्यादा 78.22 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद चिक्कबल्लपुर में 76.64% और बंगलुरु ग्रामीण में 76.10% मतदान हुआ।



 

विस्तार 

कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए हो रहा मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तके 65.69 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। अंतिम आंकड़ा आना बाकी है। इसके साथ ही राज्य में उतरे 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब 13 मई को पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना। 


तीन जिले जहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान
शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग रामनगरम जिले में हुई। जिले में इस बार 78.22 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद चिक्कबल्लपुर में 76.64% और बंगलुरु ग्रामीण में 76.10% मतदान हुआ। 

सबसे कम मतदान 
शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, सबसे कम मतदान बीबीएमपी साउथ में जिले में हुआ। यहां 48.63 फीसदी वोटिंग ही हुई। इसके बाद बीबीएमपी साउथ में 50.02% और बीबीएमपी सेंट्रल में 50.10% मतदान दर्ज किया गया। 


किस जिले में कितना मतदान  

जिलाकुल मतदान %
बीबीएमपी सेंट्रल50.10
बीबीएमपी नार्थ50.02
बीबीएमपी साऊथ48.63
बागलकोट70.04
बंगलुरु ग्रामीण76.10
बंगलुरु शहर52.19
बेलगावी67.44
बेल्लारी67.68
बीदर61.93
बीजापुर62.54
चामराजनगर69.31
चिक्कबल्लपुर76.64
चिकमंगलूर72.06
चित्रदुर्ग70.74
दक्षिण कन्नड़69.88
दावणगेरे70.71
धारवाड़62.98
गादग68.30
गुलबर्गा57.99
हासन74.67
हावेरी73.25
कोडागू70.46
कोलार72.23
कोप्पल70.49
मंड्या75.90
मैसूर67.99
रायचूर63.87
रामनगरम78.22
शिमोग्गा70.43
तुमकुरु75.24
उडुपी73.80
उत्तर कन्नड़68.06
विजयनगर71.10
यादगीर59.25

Comments

Popular posts from this blog

Jhoome Jo Pathaan: जिस गाने पर झूमा पठान, उसका मेकिंग वीडियो वायरल, शूटिंग के बाद भीड़ के साथ नाचे थे शाहरुख-दीपिका

Best Online Works Free Of Cost

Basic Knowledge In Excel