Karnataka: कर्नाटक में रामनगरम जिले में सबसे अधिक वोटिंग, बीबीएमपी साउथ में महज 48 फीसदी ने किया मतदान
Karnataka: कर्नाटक में रामनगरम जिले में सबसे अधिक वोटिंग, बीबीएमपी साउथ में महज 48 फीसदी ने किया मतदान
कर्नाटक में सभी 224 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक 65.69 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रामनगरम जिले में सबसे ज्यादा 78.22 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद चिक्कबल्लपुर में 76.64% और बंगलुरु ग्रामीण में 76.10% मतदान हुआ।
विस्तार
कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए हो रहा मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तके 65.69 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। अंतिम आंकड़ा आना बाकी है। इसके साथ ही राज्य में उतरे 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब 13 मई को पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना।
तीन जिले जहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान
शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग रामनगरम जिले में हुई। जिले में इस बार 78.22 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद चिक्कबल्लपुर में 76.64% और बंगलुरु ग्रामीण में 76.10% मतदान हुआ।
सबसे कम मतदान
शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, सबसे कम मतदान बीबीएमपी साउथ में जिले में हुआ। यहां 48.63 फीसदी वोटिंग ही हुई। इसके बाद बीबीएमपी साउथ में 50.02% और बीबीएमपी सेंट्रल में 50.10% मतदान दर्ज किया गया।
Comments
Post a Comment